राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि मर्याद...
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन उच्च आदर्श और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, उनका चरित्र और व्यवहार समाज में पारस्परिक सौहार्द्र एवं बंधुत्व की भावना बढ़ाता है। वह एक आदर्श पुत्र, भाई, पति, मित्र और आदर्श राजा थे, उनकी सिद्धता के कारण ही उन्हें पुरूषोत्तम के नाम से जाना जाता है। भगवान ने उन सभी सद्गुणों को मूर्त रूप दिया, जो मनुष्य की विशेषता होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि रामनवमी जैसे पर्व राष्ट्रीय एकता अखण्डता तथा देश की संस्कृति की विरासत को मजबूत करते हैं। उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन और सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है।
No comments