Land Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कोर्ट ने रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस छवि रंजन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सेना के कब...
Land Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कोर्ट ने रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस छवि रंजन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री में शामिल रहने के आरोपी छवि रंजन को गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. अदालत में क्लोजिंग डे की वजह से ईडी को कल छवि रंजन की रिमांड नहीं मिल पाई थी.
कोर्ट में पेशी के बाद छवि रंजन जब ईडी की अदालत से बाहर निकल रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे. हालांकि वे सामान्य दिखने की कोशिश कर रहे थे पर चिंता की लकीरें उनके चेहरे पर साफ दिख रही थीं. कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम उन्हें अदालत से रांची के बिरसा मुंडा कारागार लेकर गई.
पहले आईएएस पूजा सिंघल और अब छवि रंजन के जेल जाने के बाद ऐसी संभावना है कि ईडी जल्द ही साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव और आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का पर शिकंजा कस सकती है. आरोप है कि साहेबगंज में करीब 1000 करोड़ रुपये की अवैध माइनिंग की गई है. इस आरोप में झामुमो नेता पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और अन्य आरोपी जेल में बंद हैं
No comments