धमतरी 15 जुलाई 2023 राशनकार्डधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत मगरलोड में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत किया जा...
धमतरी 15 जुलाई 2023
राशनकार्डधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत मगरलोड में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत किया जाना प्रस्तावित है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद सोनाल डेविड ने बताया कि राशन दुकान संचालन के लिए इच्छुक सहकारी समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं स्थानीय निकाय से निर्धारित प्रपत्र में सहपत्रों के साथ आगामी 31 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए हैं, जिसका पंजीयन तीन माह पूर्व का होना अनिवार्य है। साफ तौर पर कहा गया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
No comments