Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रायपुर : संभाग स्तरीय निःशुल्क योग शिविर का समापन

  रायपुर, 25 जुलाई 2023 छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा रायपुर स्थित ‘‘योग भवन‘‘ में सरगुजा संभाग के लिए आयोजित सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय य...

 

रायपुर, 25 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा रायपुर स्थित ‘‘योग भवन‘‘ में सरगुजा संभाग के लिए आयोजित सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर में 135 शासकीय एवं अशासकीय प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर ऐजाज ढेबर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 24 जुलाई को  छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा सहित भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

     ऐजाज ढेबर ने प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग पूरे राज्य में योग को जन-जन तक तक पहुंचाने की दिशा में ईमानदारी के साथ प्रयास कर रहा है इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ने लगा है। जगह-जगह आमजन योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से लोगों को योग से जोड़ने की पहल निःसंदेह सराहनीय है। शिविर समापन के बाद प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने शहरों और गांव में लोगो को योग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

    ज्ञानेश शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा के बाद अविलंब वर्किंग वुमन हॉस्टल के खाली भवन को योग आयोग को दिलाया। इसके कारण ही इस भवन के माध्यम से सभी संभागों के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर आयोग के सदस्यगण बस्तर संभाग प्रभारी  राजेश नारा, दुर्ग संभाग प्रभारी गणेश नाथ योगी, सचिव एम एल पांडे सहित आयोग के सभी योग प्रशिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी व योग साधकगण उपस्थित थे।

No comments

दुनिया

//