बेमेतरा 18 जुलाई 2023 बेरला महाविद्यालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे के द्वारा उपस्थित अध...
बेमेतरा 18 जुलाई 2023
बेरला महाविद्यालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे के द्वारा उपस्थित अधिकारी, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई गई । स्वीप नोडल अधिकारी जीएस भारद्वाज द्वारा जानकारी दी गई कि ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूरी हो रही है वह सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। महाविद्यालय में प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 भरवाया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, कलर फोटो एवं माता पिता के मतदाता परिचय पत्र लेकर उपस्थित हो सकते हैं। अधिकारी ने जानकारी दिया कि अभी तक लगभग 150 से अधिक छात्रों के नाम इस सत्र में जोड़ने की प्रक्रिया की जा चुकी है, कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक अध्यापक आस्था तिवारी, बीआरसी सिवारे, आनंद कुमार कुर्रे, आशीष एक्का, गिरजा वर्मा, खुशबू ध्रुव एनएसएस अधिकारी युवराज पावले सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments