Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

महासमुंद : संसदीय सचिव यादव ने पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

  महासमुंद 8 जुलाई 2023 वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वन परिक्षेत्र बागबाहरा में संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव द्वा...

 

महासमुंद 8 जुलाई 2023

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वन परिक्षेत्र बागबाहरा में संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव द्वारा पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पौधा तुंहर दुवार योजना अंतर्गत बागबाहरा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क घर पहुंचाकर पौधा प्रदाय करने की योजना बनाई गई है, जिसका उद्देश्य नगर के अंदर एवं आसपास के क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देना है। यदि कोई नागरिक अपने घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए पौधरोपण करना चाहते है तो वन विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। उप वनमंडलाधिकारी महासमुंद  अब्दुल वाहिद खान ,सहायक वन संरक्षक महासमुंद विकास चंद्राकर एवं समस्त वन परिवार बागबाहरा ,अन्य गणमान्य नागरिकों एवं हितग्राहियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना है । इसके तहत आम, अमरूद, जामुन, कटहल, आंवला, आंवला, नीम ,अर्जुन आदि विभिन्न प्रजाति के 50000 फलदार एवं छायादार पौधों का निः शुल्क वितरण वन विभाग द्वारा किया जावेगा । इस योजना का लाभ वन परिक्षेत्र बागबाहरा के समस्त ग्रामवासी ले सकते हैं ।
इस अवसर पर संसदीय सचिव  यादव ने मौके पर उपस्थित हितग्राही को पौध वितरण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने और संरक्षण की दिशा में वन विभाग द्वार यह सराहनीय पहल की गई है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उप वनमंडल अधिकारी महासमुंद अब्दुल वहीद खान ने बताया कि यहां करीब 50 हजार फलदार पौधों का वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जो 31 जुलाई तक चलेगा। ज्ञात है कि राज्य शासन के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।

No comments

दुनिया

//