खैरागढ़, 15 जुलाई 2023 नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य स...
खैरागढ़, 15 जुलाई 2023
नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खैरागढ़ में मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कराया। कैम्प में जिला से 188 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। चयनित युवाओं ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्लेसमेंट केम्प में युवाओं के बीच जाकर उनसे बात की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "जिले का लक्ष्य- सभी शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना है।" 188 अभ्यर्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवगठित जिला में वृहद स्तर पर बेरोजगार युवाओं का चयन, बड़ी उपलब्धि है। हमारा प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए युवाओं को सामने आकर अधिक मेहनत और प्रयास करना करना होगा। उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
No comments