Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

कोरिया : मोटर सायकल रैली निकालकर जिले के मतदाताओं को किया गया जागरूक

  कोरिया 02 अगस्त 2023 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने आम मतदाताओं तथा नए युव...

 

कोरिया 02 अगस्त 2023

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने आम मतदाताओं तथा नए युवा मतदाताओं को मतदान की महत्ता को रेखाकिंत करने के लिए मोटर साइकिल रैली का शुभारंभ, हरी झ्ाण्डी दिखाकर किया। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को धर्म, जाति, सम्प्रदाय, वर्ग से परे होकर निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिले के उत्साही मतदाताओं तथा युवाओं ने बारिश होने के बावजूद बड़ी संख्या में भाग लिया तथा यातायात का पालन करते हुए सभी मोटर सायकल से शहर भ्रमण किया। कलेक्टर लंगेह ने मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। ऐसे में जिले के सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने के लिए जाएंगे साथ ही जिन युवाओं के उम्र 18 वर्ष हो गए है वह अपनी वोटर कार्ड बनवाएं। उन्होनंद नए मतदाताओं से आव्हान करते हुए कहा कि एक वोट देश की दशा और दिशा को बदलनें में महत्वूपूर्ण होते है। इसलिए वोट के महत्व को समझ्ाते हुए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज कराए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि बारिश होने के बाद भी बड़ी संख्या में उपस्थित होना इस बात को देती है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता होना व मतदान करना कितना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम आए सभी ग्रामीणों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व नए युवा वोटर्स के अपील करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि अपने घर तथा आस-पास, पडोस के सभी लोगो को अपने वोटर कार्ड बनाने के लिए सहयोग करें।
कलेक्टर लंगेह ने इस अवसर पर भावी मतदाताओं फैज अली, हिमानी द्विवेदी, सूरज कुमार, नव विवाहित मतदाता रोशनी यादव, ममता तिवारी, सुधा विश्वकर्मा, दिव्यांग मतदाता अरविन्द शर्मा, विपिन कुमार शर्मा, सुनैना देवी ठाकुर, मुबारक अली, शिवकुमार साहू, संतलाल तथा कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर की छात्रा यशोदा राजवाड़े, वर्षा साहू को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नीलम टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर नांदिनी साहू, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सेंगर एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत में नए मतदाताओं का सम्मान एवं बाईक रैली कार्यक्रम झमाझम बारिश के बीच संपन्न
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय कुमार लंगेह तथा स्वीप के जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया के डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार व अनुविभागीय अधिकारी(रा.) तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत के कुशल मार्गदर्शन में 02 जुलाई को स्वीप कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तरीय मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत  अलग- अलग कार्यक्रम के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत को सर्वाेच्च और उच्चतम स्तर तक ले जाने हेतु जो भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य किया जाना है उनका निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्टेडियम ग्राउंड सोनहत में स्वीप आधारित मोटर साइकिल रैली तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान इस सावन की झमाझम बारिश के बीच सोनहत के मिनी स्टेडियम ग्राउंड एवं रैली में खंड स्तरीय स्वीप समिति के नोडल अधिकारी एवम सीईओ ए.पन्ना, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह, शशि जायसवाल, महिला बाल विकास, जयंत पैकरा कृषि, प्राचार्य देवदत्त,कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व समन्वयक स्वीप  मारुति शर्मा  तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments

दुनिया

//