10 फरवरी 2024 / रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह “टॉक-टू-रायपुर“ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में...
10 फरवरी 2024 / रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह “टॉक-टू-रायपुर“ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स, यू ट्यूबर्स , ब्लॉगर्स भी सम्मिलित होंगे । यह आयोजन रजबंधा मैदान स्थित नगर निगम के “शहीद स्मारक“ ऑडिटोरियम में सोमवार, 12 फरवरी को शाम 5 बजे आयोजित है। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी इस परिचर्चा में शामिल रहेंगे। इसमें नगर विकास से जुड़ी गतिविधियों में स्वयंसेवी संगठनों व सामाजिक संगठनों की सकारात्मक भूमिका तथा नवाचारों के साथ स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी आयुवर्ग हेतु संचालित गतिविधियों का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने एकजुट प्रयासों पर चर्चा होगी। इस चर्चा में रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सभी स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी आमंत्रित हैं।
No comments