14 फरवरी 2024 | दिनांक 13 एवं 14 फरवरी की दरम्यानी रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक (...
14 फरवरी 2024 | दिनांक 13 एवं 14 फरवरी की दरम्यानी रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार, प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा के संयुक्त नेतृत्व में शहर के थाना प्रभारियों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शहर में रात्रि 11:30 बजे से 2 बजे तक नाइट पेट्रोलिंग एवं कॉम्बिंग गश्त की गयी।
यह पेट्रोलिंग शहर के प्रमुख क्षेत्रों नेहरू चौक, मंगला, महाराणा प्रताप चौक, मैग्नेटो मॉल, सिविल लाइन, हेमू नगर, तोरवा, दयालबंद, वसन्त विहार आदि क्षेत्रों से गुजरी। पेट्रोलिंग के दौरान समस्त बल को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में छोटी-छोटी टीमों में बांट दिया गया था एवं प्रत्येक टीम के द्वारा सभी थानों के उन क्षेत्रों में बाइक तथा पैदल पेट्रोलिंग एवं कॉम्बिंग गश्त की गयी जहां अवैध नशे का कारोबार चलता हो, आदतन अपराधियों की अधिक संख्या हो, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता हो या चोरी या अन्य अपराध अधिक होते हों। इस दौरान संदेहास्पद व्यक्तियों, अड्डेबाजी करने वालों की चेकिंग भी की गयी और बार, रेस्टोरेंट, पान ठेले इत्यादि को चेक किया गया कि वे समयसीमा में ही संचालित हो रहे हैं या नहीं।
सिविल लाइन थाना के तालापारा, घुरू अमेरी तथा मिनीबस्ती, सिटी कोतवाली थाना के कतियापारा, टिकरापारा एवं दयालबंद, तोरवा थाना के बुधवारी बाजार, तारबाहर थाना के व्यापार विहार, सिरगिट्टी थाना के चुचुहियापारा तथा सरकण्डा थाना के बंधवापारा, इमलीभांठा, चांटीडीह, मोपका, राजकिशोर नगर में राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गयी।
नाइट पेट्रोलिंग का उद्देश्य अपराधों में कमी लाना, असामाजिक तत्वों को हतोत्साहित करना, शहर में शांति का वातावरण स्थापित करना था। बिलासपुर पुलिस द्वारा विजिबल एवं विजिलेंट पुलिसिंग हेतु ऐसे ही अन्य कार्यवाहियां जारी रहेंगी।
No comments