दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में लोकसभा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा स्थैतिक जांच दल द्वारा अनवरत वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। जिसस...
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में लोकसभा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा स्थैतिक जांच दल द्वारा अनवरत वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। जिससे चुनाव प्रचार हेतु अवैध धन अथवा सामग्रियों का परिवहन रोका जा सके। इसी क्रम में बचेली थाना अंतर्गत भांसी थाना स्थित स्थैतिक जांच दल द्वारा मंगलवार को एक कार से बरामद किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बचेली की ओर से मारुति कार - सीजी 18 के 4117 की सघन जांच की गई। कार की डिक्की से 1 लाख 4 हजार 5 सौ नकद बरामद किए गए। उक्त राशि के स्रोत के संबंध में वाहन चालक झुमुक लाल नागेश से पूछताछ की गई। वाहन चालक द्वारा किस संबंध में किसी प्रकार के वैध से दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सके। इसके फलस्वरुप जांच दल प्रभारी द्वारा उक्त राशि को जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में जांच दल सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
No comments