नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु...
नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर (अजजा) अंतर्गत जिला नारायणपुर में आने वाले 127 मतदान केन्द्रों में नियोजित किये जाने वाले मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 05 युवा मतदान केन्द्र, 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र को छोड्कर शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिये कुल 556 मतदान कर्मियों का रेण्डमाईजेशन कर चिन्हांकित किया गया। रेण्डमाईजेशन के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर एवं ओरछा जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे।
No comments