रायपुर, 14 मार्च 2024। होली के लिए सिकंदराबाद-दरभंगा मार्ग की गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल ट्रेन का परिच...
रायपुर, 14 मार्च 2024। होली के लिए सिकंदराबाद-दरभंगा मार्ग की गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन सिकंदराबाद और दरभंगा मध्य एक फेरे के लिये की जा रही है। यह ट्रेन सिकंदराबाद से 07221 नंम्बर के साथ तथा दरभंगा से 07222 नम्बर के साथ चलेगी ।07221 सिकंदराबाद–दरभंगा होली स्पेशल सिकंदराबाद से 26 मार्च को सिकंदराबाद से 19:00 रवाना होकर अगले दिन दुर्ग स्टेशन पर 9:25 बजे रायपुर स्टेशन पर 10:05 बजे बिलासपुर स्टेशन पर 12:00 बजे आगमन कर 28 मार्च को 10:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
तथा 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद होली स्पेशल दरभंगा से 28 मार्च को 11:30 रवाना होकर अगले दिन बिलासपुर 11:20 बजे रायपुर 13:05 बजे दुर्ग 14:05 बजे आगमन कर 30 मार्च को सुबह 4:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
No comments