रायपुर13 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की...
रायपुर13 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. बता दें कि डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. वे यहां राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना के तहत राशि वितरण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए. विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ‘आज निवास स्थान, रायपुर में मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आत्मीय मुलाकात हुई. इस दौरान उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया और विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया’.
No comments