सुकमा। बस्तर में कई वर्षों से सक्रिय आठ लाख के इनामी नक्सली रोशन उर्फ सम्मैया सोढ़ी ने सुकमा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दि...
सुकमा। बस्तर में कई वर्षों से सक्रिय आठ लाख के इनामी नक्सली रोशन उर्फ सम्मैया सोढ़ी ने सुकमा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सल संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ व तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय सीआरसी कंपनी 02 का (पीसीएम) रोशन उर्फ सम्मैया सोढ़ी किस्टाराम इलाके का निवासी है। वह 2008 में बुर्कलंका जीआरडी मिलिशिया का सदस्य बना था। वर्ष 2015 में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़, 2016 में सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र बोटेटतोंग के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल था, जिसमें नौ नक्सली मारे गए थे। बुधवार को उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
No comments