Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें : जिपं सीईओ

जगदलपुर, 22 मार्च 2024 । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय स्वी...

जगदलपुर, 22 मार्च 2024 । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम प्रकाश सर्वे ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। इस दिशा में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों के जगहों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। वहीं युवा मतदाताओं को मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने हेतु प्रोत्साहित करने कॉलेज, पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। वहीं दिव्यांग और तृतीय लिंग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक,गीत-प्रहसन इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किये जाने कहा। साथ ही कॉलेज, पाॅलटेक्नीक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पोस्टर, चित्रकला, रंगोली, निबंध-भाषण प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टोरेट, शहीद पार्क,संजय मार्केट तथा साप्ताहिक हाट-बाजारों में ईव्हीएम प्रदर्शन एवं नुक्कड़ नाटक, गीत-प्रहसन के जरिए मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रयास करने की आवश्यकता बताई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम प्रकाश सर्वे ने मतदाता जागरूकता अभियान को सभी सहभागिता से बेहतर ढंग से संचालित किये जाने पर बल देते हुए कहा कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान स्वीप कार्यक्रम में सभी लोगों ने अच्छा कार्य किया है, अब लोकसभा निर्वाचन में भी सभी लोगों के सक्रिय भूमिका के जरिए इसे और बेहतर करेंगे। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान में स्काउट-गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों को जोड़ने कहा। साथ ही बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब, बस्तर चेम्बर आफ कॉमर्स तथा विभिन्न समाजसेवी संगठनों का ज्यादा से ज्यादा सहयोग लेकर शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान में सहभागी बनाने कहा। बैठक में नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने शासकीय कर्मचारियों के आवासीय क्षेत्रों सहित निजी हाउसिंग सोसायटी के मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने हेतु मोटिवेट करने पर जोर देते हुए ईव्हीएम प्रदर्शन तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत बताई। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान में स्थानीय हल्बी एवं गोंडी बोली में नुक्कड़ नाटक और गीत-प्रहसन प्रस्तुति देने के लिए पूरी तैयारी किये जाने कहा। इस दौरान अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला समूहों की दीदियों द्वारा क्लस्टर स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उल्लास साक्षरता केन्द्रों में नव साक्षरों को मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है।

बैठक में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर वहां विशेष स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने, इस कड़ी में संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन, सभी विधानसभा क्षेत्रों हेतु पृथक-पृथक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु कैम्पस एम्बेसडर एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति एवं ओरिन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन, जिला स्तर पर रैली एवं साईकल रैली का आयोजन, जिले के अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, मतदाता जागरूकता गीत एवं नारे तैयार करने, अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में यथा कलेक्ट्रेट, जनपद कार्यालय, साप्ताहिक बाजार में ईव्हीएम का डिमोस्ट्रेशन, रैली, मानव श्रृंखला, मतदाता जागरूकता भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, तृतीय लिंग, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं हेतु विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, हाउसिंग सोसायटी एवं उ औद्योगिक श्रमिकों हेतु स्वीप जागरूकता कार्यक्रम, वोट संवाद कार्यक्रम का आयोजन के साथ ही मतदाता जागरूकता रथ संचालित करने पर विस्तृत चर्चाकर आयोजन हेतु रूपरेखा निर्धारित की गई। वहीं स्कूलों-काॅलेजों में इलेक्ट्राॅरल क्लब का गठन करने कहा गया। बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगों द्वारा सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।

No comments

दुनिया

//