बालोद, 22 मार्च 2024 । भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग सुबह 7 बजे से ही बालोद की सड़कों पर कार्यकर्ताओं के साथ एक्टिवा पर बैठकर लोगों स...
बालोद, 22 मार्च 2024 । भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग सुबह 7 बजे से ही बालोद की सड़कों पर कार्यकर्ताओं के साथ एक्टिवा पर बैठकर लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें वोट के रूप में आशीर्वाद देने और फिर से मोदी सरकार बनाकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अनुरोध करते नजर आए। सुबह जब कुछ कार्यकर्ताओ के घर बिना खबर किये प्रत्याशी पहुंचे तो कार्यकर्ताओ की खुशी का ठिकाना नही रहा।
शहर के नागरिकों ने भोजराज नाग का आत्मीयता से स्वागत अभिनंदन किया। तत्त्पश्चात पाण्डेपारा जैत खम्ब में पूजा अर्चना कर सतनाम पंथ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात किये। वहीं मुलाकात में सदर बाजार में कांग्रेस के पूर्व विधायक व आदिवासी नेता डोमेन्द्र भेड़िया से भी मुलाकात हुई। भोजराज नाग ने उनका चरण वन्दन कर उनका स्वास्थ्य संबंधी कुशलक्षेम पूछा और जीत हेतु आशीर्वाद भी मांगा। दोनो सहज और सरल नेताओ के इस मेल मिलाप को सड़क पर आवाजाही करते लोग देखकर गदगद हो गए।
No comments