Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

अमित चिमनानी के गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका...

  रायपुर । वो आयेगा, फिर आएगा, मोदी आयेगा... ये बोल हैं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के गाने के, जो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा ...

 

रायपुर । वो आयेगा, फिर आएगा, मोदी आयेगा... ये बोल हैं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के गाने के, जो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार कश्यप सहित वरिष्ठ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर यह गाना पोस्ट किया है।

भाजपा ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी द्वारा लिखित और गाया गीत वो आयेगा, फिर आएगा ,मोदी आयेगा गीत लॉन्च किया। गीत को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया। गीत में हाई बेस बिट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है जो ऑडियंस के लिए आकर्षण का विषय बन रहा है।

गीत के बोल है वो आयेगा ,फिर आएगा ,मोदी आयेगा

भारत का मान बढ़ाने,

दुश्मन को धूल चटाने ,

श्री राम का नारा लगाने,

मथुरा में खुशियां लाने।

वो आयेगा, फिर आएगा, मोदी आयेगा

गरीब हो हक दिलाने,महिला का मान बढ़ाने,युवा को न्याय दिलाने,विश्वगुरु भारत बनाने

है रुकता नही,वो थकता नहीं ,दुश्मन के आगे झुकता नहीं,

वो डरता नही ,किसी बात से भी ,जो कहता पीछे हटता नही,

है राम का राज दुलारा ,जनता का वो रखवाला,लगे मोदी सबको प्यारा जिसे चाहे जमाना सारा।

वो आयेगा,फिर आएगा मोदी आयेगा

न परिवार लिए, न अपने लिए मोदी जीता भारत मां के लिए,

है घर में घुसकर वार किए ,दुश्मन भी हाहाकार करे।

न खाता न खाने देता

भ्रष्टाचारी का रखता डेटा

मोदी से बच न पाए

जनता का हक जो लेता

वो आयेगा फिर आएगा मोदी आयेगा

No comments

दुनिया

//