बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान श...
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे की जिले के आम नागरिकों एवं मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देकर उन्हें अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के लिए पे्ररित किया जा सके। इसके अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम संजारी में आयोजित हाट बाजारों में सब्जी एवं अन्य विक्रेताओं के पास पहुँचकर उन्हें मतदाता जागरूकता पर आधारित पोस्टर आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा जनपद पंचायत कार्यालय डौण्डीलोहारा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार के महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
No comments