कोंडागांव। अनंतपुर पुलिस ने ओडिशा से आये खुडख़ुडिय़ा खिलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 क...
कोंडागांव। अनंतपुर पुलिस ने ओडिशा से आये खुडख़ुडिय़ा खिलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा-3 के तहत् कार्रवाई की गई। 3 अप्रैल को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम एरला के वार्षिक मेला में ओडिशा से आकर अवैध प्रतिबंधित खुडख़ुडिय़ा खिलाने वाले गिरोह आया है। अनंतपुर पुलिस व सायबर कोण्डागांव ने खुडख़ुडिय़ा नामक जुआ खेलाने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से खुडख़ुडिय़ा का चार्ट, गोटा 12 नग, एक बोलेरो क्रमांक सी जी 04 एचडी 1205 व एक मोटर सायकल सम्बधित सामग्रियां जब्त की गई।
No comments