Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

किसने ऑफर दिया, किसने फोन किया, कैसे संपर्क किया?’ बीजेपी ने आतिशी को भेजा लीगल नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी को भारतीय जनता पार्टी ने लीगल नोटिस भेजा है. आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ...

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी को भारतीय जनता पार्टी ने लीगल नोटिस भेजा है. आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दावा किया था, ‘मुझे भाजपा ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया था और कहा गया कि मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं. अगर भाजपा ज्वॉइन नहीं करी तो आने वाले एक महीने में मुझे एक महीने में अरेस्ट कर लिया जाएगा.’

अब इसी बयान को लेकर दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग की तरफ से आतिशी को मानहानि का नोटिस दिया गया है. बीजेपी ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ के मान को ठेस पंहुचाई. पार्टी ने नोटिस में पूछा कि आखिर आपसे किसने संपर्क किया उसका कोई सबूत है तो जमा करवाइए. यह भी पूछा गया है कि आपसे फोन पर संपर्क किया गया है या व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया? ये भी बताइए.

इसके अलावा आतिशी ने यह भी दावा किया था, ‘आम आदमी पार्टी का सीनियर लीडरशिप हिरासत में है. लेकिन रविवार को रामलीला मैदान पर लाखों लोगों के आने और सडक़ पर आम आदमी पार्टी के संघर्ष के बाद, भाजपा आने वाले समय में हमारे चार बड़े नेताओं को जेल में डालेगी. आने वाले कुछ दिलों में मेरे निजी आवास पर ईडी की रेड होगी. मेरे रिश्तेदारों और परिवार वालों के घर रेड होगी. हम सबको समन भेजे जाएंगे और फिर गिरफ्तार किया जाएगा.’

आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी थी और कहा, ‘शराब घोटाले के सरगना ने जैसे ही अपने दो और प्यादों का नाम लिया इनकी बौखलाहट बढ़ गई है. झूठ और झांसे की फैक्ट्री में नई स्क्रिप्ट भी नहीं बन पा रही है. वही घिसी पिटी स्क्रिप्ट कल से दोहराई जा रही है. न कोई सबूत, न कोई गवाह बस मन हुआ बोल दिया. आतिशी जी आखिर आपको यह सब पुलिस को, एजेंसियों को बताने से किसने रोका है? आप या ऐसे मनगढ़ंत लगाने वाले ्र्रक्क के किसी भी नेता ने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई ? आखिर आपके साथ ऐसी फिरकी बार बार कौन ले रहा? ऐसी अनाप शनाप बातें कर आप लोग अपना ही चरित्र उजागर कर रहे हैं।. बेहतर होगा झूठे, फर्जी, बकवास आरोप लगाने की जगह मुद्दों पर बात करें और बताएं कि सरगना ने आपका नाम क्यों लिया? विजय नायर ने आपको क्या रिपोर्ट किया था? क्या गोवा चुनाव में ही शराब घोटाले की रिश्वत उड़ाई गई या किसी अन्य राज्य में भी खर्च किया?’

No comments

दुनिया

//