Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

मतदान दलों की सकुशल वापसी पर प्रशासन द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया स्वागत

महासमुंद । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए महासमुन्द जिले में 26 अप्रैल को हुए मतदान के पश्चात मतदान दलों की सकुशल वापसी हुई। जिला प्रशासन द्वार...

महासमुंद । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए महासमुन्द जिले में 26 अप्रैल को हुए मतदान के पश्चात मतदान दलों की सकुशल वापसी हुई। जिला प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल का स्वागत किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। पहला मतदान दल ग्राम नायक बांधा, उमरदा और सिंघी के पहुंचने पर गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसी तरह संगवारी दल मोंगरा की टीम भी पहुंची। जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, महासमुंद के एआरओ उमेश साहू, खल्लारी के सहायक एआरओ सृष्टि चंद्राकर एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने भी गुलदस्ता और गुलाब फूल देकर स्वागत किया। ज्ञात है कि शुक्रवार को सुबह 7ः00 से 6ः00 बजे तक मतदान हुआ तत्पश्चात मतदान दलों की वापसी का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला। जिला प्रशासन द्वारा सभी काउंटर्स में मतदान दल वापसी के लिए तैयारी की गई थी एवं सभी कर्मचारी तैनात थे। मंडी परिसर में मतदान दलों के लिए आवश्यक व्यवस्था भी की गई थी।

No comments

दुनिया

//