धमतरी । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए लगातार अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दि...
धमतरी । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए लगातार अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में माईक्रोऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में माइक्रोऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि माइक्रोऑब्जर्वर अपने कार्य गंभीरतापूर्वक करें। भारत निर्वाचन आयोग के नियमों एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार ही निष्पक्ष कार्य करें। माइक्रोऑब्जर्वर भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त करें और सभी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त कर लें। सीईओ ने सभी माइक्रोऑब्जर्वर को पोस्टल बैलेट और निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने कहा, ताकि निर्वाचन कार्य में लगे कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपने मताधिकार से वंचित न रहे। मास्टर ट्रेनर्स आर.डी.साहू एवं सुधीर गायकवाड़ ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सभी माइक्रोऑब्जर्वर को निर्वाचन के दौरान उनकी भूमिका के बारे में बारिकी से बताया। साथ ही मतदान केन्द्रों में किये जाने वाले कार्यों तथा उनकी भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर विनय पोयाम, उप संचालक पंचायत अविनाश मसराम, लीड बैंक मैनेजर सत्यप्रकाश सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments