Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

दिव्यांगजनों ने शत-प्रतिशत मतदान करने एवं करवाने का लिया संकल्प

  राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न संस्थाओं द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प...

 

राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न संस्थाओं द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल सुश्री रश्मि सिंह स्वीप कार्यक्रम के तहत अभिलाषा दिव्यांग केन्द्र पहुंचकर दिव्यांगजनों से मतदान के महत्व के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सभी को 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग करने तथा अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजनों को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने संस्था के सभी दिव्यांगजनों को अपने पालक एवं रिश्तेदारों को पत्र लिखकर लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के रूप में अपना योगदान देने के लिए आग्रह किया। इस दौरान सभी ने दिव्यांगजनों के साथ शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण  ठाकुर, परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह, जिला स्वीप टीम  से मनोज मरकाम, बुद्ध प्रकाश गायकवाड़,  रावटे, नंदनवार, मनोज चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments

दुनिया

//