राजनांदगांव। निर्वाचन कार्य में एक लापरवाह लिपिक को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के सेतु निर्माण में पदस्थ सहायक ...
राजनांदगांव। निर्वाचन कार्य में एक लापरवाह लिपिक को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के सेतु निर्माण में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 मनीष ठाकुर को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 मनीष ठाकुर की सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का डेशबोर्ड में सतत निरीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए ड्यूटी लगाई गई थी, परन्तु ठाकुर लगातार अपने कर्तव्य में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। उन्हें कर्तव्य में अनुपस्थिति के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, परन्तु ठाकुर द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कर्तव्य पर उपस्थित हुए। यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आने के कारण और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बाधित करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
No comments