रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बेमेतरा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मृत्यु की घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के श...
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बेमेतरा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मृत्यु की घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की. राज्यपाल ने महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी से मृतात्माओं की सद्गति एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की. बता दें कि बेमेतरा जिले में बीती रात एक पिकअप ने खड़े माजदा को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. इनमें 6 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. वहीं 23 लोग घायल हैं. जिसमें 4 की हालत गंभीर है, उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. घायलों में भी ज्यादातर महिलाएं हैं. इस हादसे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है. साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश दिए हैं.
No comments