रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला के साथ पार्ट टाइम जॉब के बहाने ठगी की वारदात हो गई है। आरोपी ने महिला को टास्क पूरा करने के बहाने 200 रु...
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला के साथ पार्ट टाइम जॉब के बहाने ठगी की वारदात हो गई है। आरोपी ने महिला को टास्क पूरा करने के बहाने 200 रुपए भेजें। फिर उसे लालच में फंसाकर साढ़े 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठग ने उसे इनकम टैक्स का बहाना देकर और पैसों की डिमांड की। जिसके बाद महिला को ठगी का एहसास हो गया। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता पिंकी साहू ने थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस को बताया कि 5 मई को उनके पास एक अंजान मोबाइल नंबर से फोन आया। जिसमें सामने वाले ने उससे कहा कि हम आपको एक लिंक भेजेंगे जिसमें दिए गए काम या टास्क को पूरा करने पर आपको एक वर्चुअल खाते में पैसा मिलेगा। इन पैसों को खुद के बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। महिला ठग की बातों पर आ गई। महिला ने पुलिस को बताया कि ठग के दिए गए टास्क को पूरा करने पर उसे पहले दिन फोन पे पर 200 रुपये मिले। इसके बाद ठग ने महिला से अलग-अलग बैंक अकाउंट में लाभ की बात कहते हुए करीब 14 किस्तों में साढ़े 8 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। ये ठगी का खेल लगातार 3 दिनों तक चलता रहा।
No comments