कोरबा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारी संघ...
कोरबा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारी संघ के द्वारा आज ट्रांसपोर्ट नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें कलेक्टर ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर अभियान की शुरूआत की तथा मतदान दिवस 7 मई को सभी नागरिकों से मतदान करने आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, आयुक्त नगर निगम प्रतिष्ठा ममगाई आदि अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी वर्ग एवं नागरिकगण उपस्थित थे। कलेक्टर वसंत ने हस्ताक्षर अभियान के उपरांत नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई।
No comments