मोहला । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने एवं मतगणना कार्य ...
मोहला । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने एवं मतगणना कार्य की सम्पूर्ण तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने आज जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।भारत निर्वाचन आयोग ने सभी अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया बिना कोई बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात मतों की गणना 4 जून 2024 को की जानी है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सम्पूर्ण तैयारियों की बारीक से बारीक बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, सहायक रिटर्निग ऑफिसर डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर उपस्थित थे।
No comments