Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

प्लांट में चोरी करने वाला जेसीबी चालक और उसका साथी गिरफ्तार

रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस ने स्थानीय बी.एस. पावर प्लांट तराईमाल से 7 मई को 250 मीटर कॉपर वायर की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरो...


रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस ने स्थानीय बी.एस. पावर प्लांट तराईमाल से 7 मई को 250 मीटर कॉपर वायर की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों को चोरी के अपराध में कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया गया है। प्लांट के सिक्योरिटी इंचार्ज पंकज चतुर्वेदी द्वारा चोरी के संबंध में थाना पूंजीपथरा में संदेही प्लांट के मिनी जेसीबी वाहन चालक और उसके साथी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया, जिस पर संदेहियों के विरूद्ध चोरी का अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया । मौके में जांच में पहुंची पूंजीपथरा पुलिस द्वारा प्लांट में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया । फुटेज में प्लांट का मिनी जेसीबी वाहन चालक अनिल पटेल, उसके साथी लोकेश बंजारे की निगरानी में प्लांट से कॉपर वायर को मिनी जेसीबी वाहन में चोरी कर ले जाते दिखा।

आरोपी अनिल पटेल को पता तलाश कर हिरासत में लिया गया जिसने अपने मेमोरेंडम पर अपने साथी लोकेश बंजारे के साथ प्लांट से कॉपर वायर की चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपियों के मेमोरेंडम पर करीब 250 मीटर कॉपर वायर कीमती 1,50,000 रुपए एवं चोरी में प्रयुक्त जेसीबी सीजी 13 ए.एक्स. 9122 को जप्त कर आरोपी - (1) अनिल पटेल पिता कांशीराम पटेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम रेमडा अमोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम बीएस प्लांट तराईमाल थाना पूंजीपथरा (2) लोकेश बंजारे पिता स्वर्गीय डमरू लाल बंजारे उम्र 18 साल निवासी ग्वालिनडीह थाना सारंगढ़ हाल मुकाम बीएस प्लांट तराईमाल थाना पूंजीपथरा को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

No comments

दुनिया

//