बालोद । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्...
बालोद । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में आज जिले के समस्त विकासखण्डों में आज सामूहिक रूप से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर जिले के कुल 2033 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसके अंतर्गत आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बंजारी में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फूल माला पहनाकर एवं घर की चाबी भेंटकर विधिवत् गृह प्रवेश कराया।
इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को आवास निर्माण का पूर्णता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर डाॅ. कन्नौजे ने ग्राम बंजारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही कंती बाई, उमाकांत एवं फगनूराम के नवनिर्मित आवास में पहुँचकर पूजा-अर्चना कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों फूलमाला पहनाकर एवं उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया। डाॅ. कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित आवासों मं फलदार पौधों का रोपण करने तथा इनका समुचित देखभाल की व्यवस्था करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने इन नवनिर्मित आवासों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा सोख्ता गड्ढा का निर्माण कर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने को कहा।
इसके अलावा आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम भोथली के टोपेश्वर, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कामता में शोभादास, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सांकरी में निर्मला ठाकुर तथा गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी में सनत ठाकुर सहित आज जिले के कुल 2033 हितग्राहियों उनके नवनिर्मित आवासों में पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में वित्तीय वर्ष 2016-23 तक कुल 32394 आवास स्वीकृत है। जिसके विरूद्ध कुल 29,825 आवास शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है। मानसुन के पहले विकासखण्ड बालोद में 258, डौण्डी में 485, डौण्डीलोहारा में 521, गुण्डरदेही मं 472, गुरूर में 297 सहित कुल 2033 हितग्राहियों के आवास पूर्णता पश्चात् सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया है।
जिले में निर्माणाधीन एवं लंबित प्रधानमंत्री आवासों का सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी जनपद पंचायतो में संबंधित विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायको की बैठक लेकर संबंधितो को हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासो में स्वयं निरीक्षण करने तथा हितग्राहियो से समन्वय स्थापित करते हुए निर्माणाधीन आवासो में तेजी लाते हुए वर्षा ऋतु के पूर्व शत-प्रतिशत पीएम आवासों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को अपने निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए जल संचय एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है।
No comments