भिलाई । दुर्ग लोकसभा चुनाव में भारी मतों से दुबारा जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को बधाई देने का तांता लगा रहा। विजय बघेल मतगणना ...
भिलाई । दुर्ग लोकसभा चुनाव में भारी मतों से दुबारा जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को बधाई देने का तांता लगा रहा। विजय बघेल मतगणना में लगातार बढत बनाये रखने के दौरान वे मतगणना स्थल से होटल इम्पीरियम पहूंचे जहां उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था। यहां हजारों की संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों, व कार्यकर्ताओं के साथ आमजन पहुंचे।
जिसमें दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर एवं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भिलाई भाजपा अध्यक्ष एवं पार्षद,महेश वर्मा दुर्ग भाजपाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, दुर्ग निगम के पूर्व सभापति व भाजपा नेता दिनेष देवांगन, भाजपा नेता अजय तिवारी के साथ ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, रिसाली निगम के भाजपा पार्षद मनीष यादव, भिलाई चरोदा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शशिकांत बघेल, नागरिक सहकारी बैक के अध्यक्ष पोषणलाल वर्मा सहित बडी संख्या में लोग आये थे।
यहा उपस्थित लोगों ने विजय बघेल से लोगों ने जीत की खुशी में केक कटवाया और जमकर आतिशबाजी करने के साथ ही मोदी जिन्दाबाद, विजय बघेल जिन्दाबाद, जीत गये भाई जीत गये विजय बघेल जीत गये और जयश्रीराम के जमकर नारे लगायें। होटल एम्पीरियम में भारी जश्न का माहौल था, जहां पूरा नाश्ता और भोजन का भी इंतजाम था। उसके बाद वे सेक्टर पाच अपने निवास स्थान पहुंचे यहां उनकी पत्नी रजनी बघेल ने तिलक लगाकर आरती उतारी और यहां भी सैकडों लोग विजय बघेल को बधाई देने पहुंचे उन्हें जहां फूलों की माला से लाद दिये वहीं गुलदस्ता देकर लोगों ने उनको जीत की बधाई दी। यहां भी देर रात्रि तक जमकर विजय बघेल के समर्थकों ने फटाके फोडे।
No comments