जशपुर । इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। तेज गर्मी और उमस के साथ कभी बारिश भी हो रही है। इस बदलते मौसम के साथ ग्रामीण इलाकों में संक्...
जशपुर । इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। तेज गर्मी और उमस के साथ कभी बारिश भी हो रही है। इस बदलते मौसम के साथ ग्रामीण इलाकों में संक्रमण रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं जिले में बगीचा ब्लॉक के पहाड़ी कोरवा गांव कुढ़ाटेपना मे खुजली का संक्रमण फैल गया है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है।
बगीचा विकासखंड में ग्राम पंचायत बुटंगा के कुढ़ाटेपना कोरवा बस्ती में दर्जनों पहाड़ी कोरवा बच्चे खुजली से संक्रमित हो गए हैं जो अन्य बच्चों में लगातार फैलता जा रहा है। अब तक स्वास्थ्य अमला ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाया है जिसके कारण ईलाज नहीं हो पा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कुढ़ाटेपना कोरवा बस्ती में पिछले कई दिनों से पहाड़ी कोरवा बच्चे खुजली से परेशान हैं। गांव में परिजनों में बताया कि एक बच्चे से शुरु हुई यह बीमारी धीरे धीरे अन्य बच्चों में फैलती जा रही है। बच्चों के साथ बड़ों में भी संक्रमण फैल रहा है।
No comments