सारंगढ़। जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत तौंसीर के आश्रित ग्राम घूंचापाली में महात्मा गांधी नरेगा भारत सरकार निर्मित अमृत मानसरोव...
सारंगढ़। जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत तौंसीर के आश्रित ग्राम घूंचापाली में महात्मा गांधी नरेगा भारत सरकार निर्मित अमृत मानसरोवर तालाब के मेड में आदर्श संरचना मानते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में प्रज्ञा यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला, मनरेगा के पीईओ एवं ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व पंचगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद वहांउपस्थित ग्रामीण जनों ने भी एक एक पौधा रोपण कर रक्षा करने के लिए संकल्प लिए। इसके साथ साथ ग्रामीण तालाब को भी साफ सफाई रखना के लिए भी उत्साहित हुए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प को सभी पूरा करें। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति और मानव जीवन खतरे में है। इसे देखते हुए हम सब पौधे लगाएं और उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षण दें। पर्यावरण से हम जीवित हैं। अगर पर्यावरण नहीं होगा तो हम भी नहीं होंगे। अमृत सरोवर के आसपास को साफ-सफाई किया जाए और स्वच्छता रखी जाए। वृक्षारोपण बहुत अधिक आवश्यक है ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरों से बचने के लिए हमारे लिए आवश्यक है और मैं यह चाहती हूं कि अपने जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत समस्त ग्रामीण से, सभी लोगों से अपील करती हूं कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करें और अधिक से अधिक संख्या में वृक्षों को लगा करके हमारे पर्यावरण की रक्षा करें।
इस कार्यक्रम में कमलेश कुमार मेहरा मनरेगा पीईओ, सरपंच अशोक कुमार अग्रवाल, सचिव धनेश चौहान, तकनीकी सहायक आशा जांगड़े, रोजगार सहायक लखन कुमार सिदार, उप सरपंच वेदराम डनसेना, पंच- युधिस्ठिर नायक, सदानन्द चौहान, ठाकुर राम पटेल, मुरलीधर यादव , गंगाराम नायक, ग्रामीण- भगवती, ख़िरमती, विद्यावती, शांति, विल्सनिनी, रानी, राजकुमारी,सपना सावित्री लतिया , वृन्दावन, सेवक आदि उपस्थित थे।
No comments