रायपुर । विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्काउट्स व गाइड्स छत्तीसगढ़ ने 5 जून को पौधरोपण किया। मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला तथा जिला अध्यक्ष जी ...
रायपुर । विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्काउट्स व गाइड्स छत्तीसगढ़ ने 5 जून को पौधरोपण किया। मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला तथा जिला अध्यक्ष जी स्वामी के मार्गदर्शन व जिला उपाध्यक्ष गायत्री सिंह के निर्देशन व मायाराम सुरजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबे कालोनी रायपुर की प्राचार्य व जिला सहायक आयुक्त गाइड भावना तिवारी के आतिथ्य में पौधे रोपे गये।
जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला ने जानकारी दी कि आज का कार्यक्रम राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट गाइड की थीम "हरित भविष्य की यात्रा" पर आधारित था। जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट गाइड विजय कुमार खंडेलवाल के निर्देशानुसार संचालित हुआ। जिला संगठन आयुक्त बालकदास राऊत के नेतृत्व व गाइडर रानी यदु के संयोजन में पर्यावरण संरक्षण हेतु मानव श्रृंखला बनाई गई ।
जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला ने हरी-भरी धरती बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने का संदेश दिया। ए.एल.टी. स्काउटर मास्टर हेमधर साहू ने कविता व नारों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया व "हां, हां मैं पेड़ हूं. गीत से पेड़ की महिमा का गान किया और वृक्ष के महत्व को बताया। प्राचार्या भावना तिवारी ने भीषण गर्मी से पृथ्वी के प्राणियों के बचाव हेतु, अधिक से अधिक पेंड लगाकर हरित भविष्य की यात्रा को साकार करने प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक कान्ति साहू, व्याख्याता धीरेन्द्र साहू, ओलिमा टोप्पो, श्रुति, शिक्षिकाओं गायत्री कश्यप,हसरत इरकान,रानी यदु,निकेश शर्मा नमन साहू,मंगल मूर्ति रोवर, का विशेष योगदान रहा।
No comments