कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आय...
कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने निर्धारित ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहायता प्राप्त होगी।
उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सभी निर्मित शेडों को कार्यशील बनाने तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से कचरा संग्रहण एवं निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने गारबेज वल्नरेबल प्वाईंट्स से कचरा हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी इस दौरान दिए। उन्होंने सामुदायिक बायोगैस तथा शौचालय के निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राशन कार्डों में सदस्यों के ई-केवायसी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन दुकान संचालकों द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने दिव्यांग शिविरों में प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिव्यांगता की जांच सुनिश्चित करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए समाज कल्याण विभाग की उप संचालक को निर्देशित किया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए भी निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही कुष्ठ, क्षय रोग के रोगियों की पहचान करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्रामवार लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इसके साथ ही आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की समीक्षा भी की। उन्होंने मलेरिया तथा डायरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को मच्छरदानी के उपयोग के लिए जागरुक करें। इसके साथ ही जलस्त्रोत एवं पानी टंकियों का क्लोरीनाईजेशन करें।
उन्होंने लंबे समय तक बिना सूचित किए हुए कार्य में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार बर्खास्तगी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकान, देवगुड़ी सहित मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कार्यों को त्वरित गति के साथ पूर्ण करते हुए पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल स्त्रोतों के आसपास जल संरक्षण हेतु संरचना निर्माण के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र, कर्मचारी आवास, आश्रम-छात्रावासों के निर्माण के साथ ही जल जीवन मिशन योजनांतर्गत संचालित किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
No comments