रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और बलरामपुर जिले में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और बलरामपुर जिले में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले 4 दिनों तक सरगुजा संभाग में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
पिछले 2 दिनों से रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है, जिससे दिन का पारा औसत से करीब 4 डिग्री बढ़ गया है।
प्रदेश में सामान्य बारिश - 1 जून से 12 अगस्त तक प्रदेश में 799.3 मिली मीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 11 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक सामान्य बारिश हो चुकी है। 9 जिले ऐसे हैं जहां औसत से अधिक बारिश हुई है। 2 जिलों में अतिभारी बारिश हुई है, 4 जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम बारिश हुई है। शेष जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है।
No comments