Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रोजगार मेला युवावर्ग को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का साबित हो रहा बेहतर माध्यम

गरियाबंद। गरियाबंद के इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन, कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का...

गरियाबंद। गरियाबंद के इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन, कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में विभिन्न विभागों सहित प्रदेश स्तरीय निजी संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में युवाओं का पंजीयन कर उन्हें विभिन्न अशासकीय संस्थानों में नौकरी करने का अवसर प्रदान किया गया। रोजगार मेला में मौके पर ही कई युवाओं को विभिन्न पदों में नौकरी के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया।  रोजगार मेला में 2 हजार 800 से अधिक अशासकीय पदों में भर्ती के लिए युवाओं का पंजीयन किया गया। इस दौरान युवाओं ने क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड, ऑपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, फिल्ड स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल इंचार्ज, सुपरवाइजर, फायर सेफ्टी ऑफिसर एवं मैनेजर आदि पदों के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन कराया। रोजगार मेला में राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक जनक राम ध्रुव एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर युवाओं को संस्थान की ओर से नियुक्ति पत्र भी सौंपे। साथ ही रोजगार मेला का महत्व बताते हुए अवसर का लाभ उठाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर विधायक साहू ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का बेहतर माध्यम साबित हो रहा है। इसके साथ ही युवाओं का कौशल विकास भी हो रहा है। उन्होंने युवाओं से रोजगार मेला का अधिक से अधिक लाभ उठाकर रोजगार के विकल्पों का चयन कर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। इसी प्रकार विधायक ध्रुव ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रोजगार मेला जिले के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। राष्ट्र को विकसित बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षित एवं दक्ष युवा कौशल विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। इसी पर्याय से बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिससे जिले के अधिक से अधिक युवा लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रीता यादव, जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में जिले एवं अन्य जिले के युवागण शामिल हुए।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी निजी संस्थाओं के माध्यम से काम करने का अवसर मिलेगा। युवाओं को इससे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। साथ ही उनका कौशल उन्नयन भी बेहतर होगा। सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण सृष्टी मिश्रा ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में 712 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए। जिसमें से मौके पर ही 175 तकनीकी एवं गैरतकनीकी श्रेणी के पदों पर निजी संस्थाओं द्वारा अंतिम चयन किया गया। साथ ही बहुत से अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए शार्टलिस्ट किया गया। एक ही जगह पर रोजगार के साधन प्राप्त करने के अवसर मिलने पर युवाओं ने काफी खुशी जताई। साथ ही रोजगार मेला आयोजित कर निजी संस्थाओं में नौकरी प्राप्त करने के अवसर मुहैया करवाने पर जिला प्रशासन का आभार जताया। सहायक संचालक ने बताया कि रोजगार मेला में लाईवलीहुड कॉलेज, पीएम विश्वकर्मा योजना, खादी ग्रामोद्योग एवं अन्य विभागों सहित प्रगति होम केयर, हेल्थविंग, मुथुट फाईनेंस, सेफ इंटेलिजेंट सिक्युरिटी, आई.टी.एस कॉलेज, अलर्ट सिक्युरिटी, फायर सेफ्टी मैनेजमेंट, प्रेरक संस्था एवं माय डिग्री इन्फो सल्युसन जैसी निजी संस्थाओं ने हिस्सा लेकर युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने का अवसर दिया।

No comments

दुनिया

//