रायपुर। राखी पूनम पर सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में भाव भक्ति से चारों दादा गुरुदेव की मूर्तियों पर उपस्थित महिला मंडल ने अत्यंत भ...
रायपुर। राखी पूनम पर सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में भाव भक्ति से चारों दादा गुरुदेव की मूर्तियों पर उपस्थित महिला मंडल ने अत्यंत भाव विभोर होकर परिवार कि सुख शांति आरोग्य की कामना से दादागुरुदेव पूजन किया। पूजा का प्रारंभ मंत्र नवकार हमें प्राणों से प्यारा ये है वो जहाज जिसने लाखों को तारा के सुमधुर संगीत लहरियों से प्रारंभ हुआ।
उक्ताशय की जानकारी सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी। कोचर ने आगे बताया कि सर्वप्रथम स्थापना का विधान अक्षत नारियल व नैवेद्य का समर्पण मंत्र उच्चारण के साथ लाभार्थी परिवारों ने करवाया। इसी के साथ दादा के चमत्कारों व उपकारों पर आधारित चौपाइयों से अष्ठ प्रकारी पूजा का आगाज गुरु पार्टिख सुरतरु रूप सुगुरु सम दूजो तो नही के समर्पण बोलो के साथ प्रसिद्ध गायक वर्धमान चोपड़ा द्वारा किया गया। फिर जल चंदन धूप दीप अक्षत नैवेद्य फल व वस्त्र समर्पण उपस्थित भक्तो द्वारा किया गया। गुरु महिमा का गान करते हुए निर्मल पारख ने दादा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जावे सच कहता हूं मेरी तगदीर संवर जावे से अपनी आदरांजलि अर्पित की। अंत मे महिलाओ द्वारा चांदी की ध्वजा को सिर पर रखकर कलात्मक मार्बल की छतरी में विराजमान दादा गुरुदेव की मूर्तियों की तीन फेरी देते हुए भक्ति भाव से ध्वज पूजन कर हरख भरी हरख भरी रे देवा हरख भरी के बोलो से भक्ति रस की गंगा प्रवाहित कर दी। पूजा की समाप्ति आरती व मंगल दीपक से हुई पूजा में प्रमुख रूप से मंजू कोठारी संजय चोपड़ा वर्धमान चोपड़ा शैला बरडिया सरला बैद आदि उपस्थित थे।
No comments