रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सावन महोत्सव एक निजी होटल में बनाया गया जिसमे बॉलीवुड कलाकार ले अंतानी ने अपनी प्रस्तु...
रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सावन महोत्सव एक निजी होटल में बनाया गया जिसमे बॉलीवुड कलाकार ले अंतानी ने अपनी प्रस्तुति दी इस आयोजन के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा सावन महोत्सव महिला विंग बहुत धूम से मना रहा है भगवान भोलेनाथ सब के घर में खुशी से भरे उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा सिंधी काउंसिल हर उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाता है में बधाई देता हु महिला विंग को शदाणी दरबार तीर्थ के सचिव उदय शदाणी ने भी सावन की बधाई दी। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा पूरा पारिवारिक वातावरण में सावन महोत्सव बनाया गया सबने इस उत्सव का खूब आनंद उठाया आज के आयोजन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल,विधायक पुरंदर मिश्रा,पूर्व सांसद सुनील सोनी,शदाणी दरबार तीर्थ से उदय शदाणी,पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी,आनंद कुकरेजा,राम गिडलानी, विक्की लोहाना,राजेश वासवानी,गोविंद वाधवानी,राजेश गुरनानी,किशोर आहूजा,चंदन जैसिंघ,सुनील कुकरेजा,निलेश तारवानी,नितिन कृष्णानी,जितेंद्र मलघानी,महिला विंग से राशि बलवानी, जूही दरयानी,लक्ष्मी चंचलानी,कशिश खेमानी,रिया जयसिंघानी,हेमा जेठानी,दीपिका खेमानी,अनिता मेघानी,महक वासवानी उपस्थित थे।
No comments