Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

साइबर फ्रॉड के मास्टर माइंड को कांकेर पुलिस ने पकड़ा

  कांकेर। साइबर फ्रॉड का मुख्य मास्टर माइंड कांकेर पुलिस की गिरफ्त में है। जिले की पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि फर्जी अकाउंट खुलवाने, एटीए...

 


कांकेर। साइबर फ्रॉड का मुख्य मास्टर माइंड कांकेर पुलिस की गिरफ्त में है। जिले की पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि फर्जी अकाउंट खुलवाने, एटीएम रखने और विड्रोल करने के अपराध में शामिल आरोपी अज्जाज आलम पिता अनवर हुसैन किदीरपुर मुख्य मास्टर माइंड सरगना को थाना बांदे की टीम ने कोलकाता से दबोच लिया गया है। ट्रांसिट रिमांड पर लाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। बता दें कि पूर्व मे इसी प्रकरण मे 03 आरोपी जेल में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलेसेला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डा.प्रशांत शुक्ला, अनुविभागिय पुलिस अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर, थाना प्रभारी बांदे जितेंद्र साहू के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई है।

No comments

दुनिया

//