राजनांदगांव। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खपरीखुर्द में डायरिया की शिकायत मिलते ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर...
राजनांदगांव। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खपरीखुर्द में डायरिया की शिकायत मिलते ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर वहां के पेयजल स्त्रोतों का सैंपल लिया गया। पूर्व में भी समय समय पर विभाग द्वारा पानी का सैंपल लिया जाता रहा है। ग्राम में उल्टी-दस्त की खबर मिलते ही पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं विभाग के सहायक अभियंता, उप अभियंता सहित टीम द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर वहां के स्रोतों के जल के नमूनों का सैंपल लिया गया तथा सभी सैंपल को संग्रहित कर उसे जांच हेतु लैब भेजा गया। विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों को अपने घर के साथ-साथ सामुदायिक स्कूल, भवन एवं हैंडपंप जैसे जगह पर भी स्वच्छता रखने संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया है।
No comments