लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शहडोल होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही मजदूरों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 15 से ज्याद...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शहडोल होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही मजदूरों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जबकि 3 लोगों की हालत काफी नाजुक है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल, यह घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी के जंगल के पास हुई।
पुलिस कर रही बस के दस्तावेज की पड़ताल
पलटने वाली बस भोरमदेव ट्रेवल्स की यात्री बस है। बस पलटने की जानकारी लगते ही सिंहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया की मजदूरों को लेकर लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही एक यात्री बस मिठौरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस के दस्तावेज की पड़ताल की जा रही है।
No comments