भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर.4 ने समारोह का आयोजन कर माह सितंबर 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा स...
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर.4 ने समारोह का आयोजन कर माह सितंबर 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताया और अपने सेवाकाल से जुड़ी यादें साझा की। सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अध्यक्ष पूरन देवांगन ने सभी रिटायर सदस्यों को जीवन के नए अध्याय की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी।
सोसाइटी के अन्य पदाधिकारियों ने भी समारोह को संबोधित किया। इन रिटायर कर्मियों में नंद राम यादव प्लेट मिल, जीवानंदन देशमुख बार एंड रॉड मिलए पोट्टी राजेंद्र राव,ब्लास्ट फर्नेस, रमेश कुमार तिवारी रिफ्रैक्ट्रीज मटेरियल प्लांट.2, फलधर शर्मा मटेरियल रिकवरी विभाग, नंद कुमार एटंकोधर भारद्वाज, संत कुमार साहू कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग, जीवी शेषाद्रि इंडस्ट्रियल रिलेशन, अंकुश कुमार दास प्लेट मिल, जालम सिंह पारसेंद सिंटर प्लांट.3, तिलक प्रसाद देवांगन, रविशंकर हिरवानी, जगेन्द्र सिंह संजय कुमार सिंह रेल एंड स्ट्रक्चरल मिलए, वेंकट रमन मूर्ति वायर रॉड मिल, सुरेश कुमार दुबे रिसर्च एंड कंट्रोल लैब एएस जयश्री कंस्ट्रक्शन पीएसयू, सहदेव राम साहू कैपिटल हैवी मेंटेनेंस 1-2 ,अनादि देब मेडिकल और केके बामने रिसर्च एंड कंट्रोल लैब शामिल हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी तथा सोसायटी के कर्मियों में पिजुष कर, सुदीप बनर्जी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन शशिभूषण सिंह और आभार प्रदर्शन अशोक राठौर ने किया।
No comments