रायपुर। छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने नीट 2024 एमबीबीएस-बीडीएस में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग मॉपअप राउंड को स्थगित कर दिया है। कांग्...
रायपुर। छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने नीट 2024 एमबीबीएस-बीडीएस में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग मॉपअप राउंड को स्थगित कर दिया है। कांग्रेस मेडिकल सेल ने मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई छात्रों के प्रवेश को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद मॉपअप राउंड को स्थगित किया गया है।
दरअसल, मॉकअप राउंड के तहत मंगलवार को सीट का आवंटन होना था, लेकिन चिकित्सा शिक्षा के कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश में मॉकअप राउंड को कैंसिल करने का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। वहीं इस मामले पर कांग्रेस मेडिकल सेल के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने इसे सत्य की जीत बताई है।
No comments