रायपुर । न्यू राजेन्द्रनगर (बजाज कालोनी, सेक्टर 01) दिव्यान स्कूल के पास निवासी, हजीत कौर सेहमी (75) का आज निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्क...
रायपुर । न्यू राजेन्द्रनगर (बजाज कालोनी, सेक्टर 01) दिव्यान स्कूल के पास निवासी, हजीत कौर सेहमी (75) का आज निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार काली माता श्मशान गृह न्यू राजेन्द्रनगर में 3 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11.30 बजे को उनका अंतिम संस्कार किया गया । वे सरदार जागीर सिंह सेहमी की पत्नी और प्रकाश सिंह (गोलू) व स्व. तजिन्दर सिंह सेहमी की माताजी तथा मंजीत कौर की सास थी।
No comments