कोण्डागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 05 प्रकरणों में वारिसों को 20 लाख रु...
कोण्डागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 05 प्रकरणों में वारिसों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान की गयी। कलेक्टर द्वारा बडे़राजपुर तहसील के ग्राम बड़ेराजपुर (पाण्डेपारा) निवासी चमराराम की गाज गिरने से मृत्यु होेने पर पत्नी मनईबाई को, कोण्डागांव तहसील के ग्राम देवखरगांव निवासी यशवंत उर्फ युग की तालाब की पानी में डूबने से मृत्यु पर माता हिरनदई, पिता रामप्रसाद को, बड़ेराजपुर तहसील के ग्राम कोपरा निवासी ऋषि कुमार नाग की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर माता जयन्तीबाई नाग, पिता गुरलीधर नाग को, माकड़ी तहसील के ग्राम बागबेड़ा निवासी सोमरू राम की डबरी के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर पत्नी रूपन्तीन, पुत्रगण भनेश्वर, मनीष, पवन, गोपाल को, फरसगांव तहसील के ग्राम कोराई निवासी हिमानी पटेल की डबरी के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर पिता सुबेराम पटेल को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिए गए हैं।
No comments