Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

शहर के आउटर में ट्रकों पर कार्रवाई, नो पार्किंग में खड़े 38 ट्रक जब्त

रायपुर। शहर के आउटर क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े ट्रकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश में चलाए ...


रायपुर। शहर के आउटर क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े ट्रकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य हाईवे पर सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत रायपुर-बिलासपुर और रायपुर-अभनपुर हाईवे पर मुख्य मार्ग और सर्विस रोड पर खड़े 38 ट्रकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया गया है।

रायपुर और आसपास के हाईवे क्षेत्रों में ट्रक चालकों द्वारा सड़क के किनारे और सर्विस रोड पर अवैध तरीके से पार्क किए जाने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने पहले भी मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कई बार कार्रवाई की, परंतु इसका कोई विशेष असर नहीं दिख रहा था। एएसपी यातायात डॉ. अनुराग झा और डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह व सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध, भनपुरी, पचपेड़ी नाका और फाफाडीह ने इस अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान आउटर क्षेत्रों में 38 ट्रकों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जब्त किया गया। इनमें शामिल ट्रकों के रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे जी.जे.05बीजेड0929, सीजी-21 जे-3672, आर.जे.-14-जीई-0279, यूपी86एटी3275, आदि प्रमुख हैं। इन ट्रकों को विभिन्न थाना क्षेत्रों जैसे आमानाका, कबीर नगर, तिल्दा नेवरा, और टिकरापारा में पंजीबद्ध अपराधों के साथ न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ट्रांसपोर्टरों से अपील

पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों और ट्रक चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को हाइवे या सार्वजनिक मार्ग पर अनावश्यक रूप से पार्क न करें। इसके बजाय वे निर्धारित पार्किंग स्थलों और ट्रांसपोर्ट नगर में अपने वाहनों को खड़ा करें ताकि आम नागरिकों और राहगीरों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके।

No comments

दुनिया

//