बालोद । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मि...
बालोद । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित विभिन्न विभागों के सभापति एवं सदस्यों का सम्मान किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के विशेष पहल पर जिला पंचायत बालोद के पदाधिकारियों के कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में उनके उल्लेखनीय कार्यों के सम्मान में आयोजित इस सम्मान समारोह के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौजे के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित सभी पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सदस्यों के बीच आपसी भाईचारा, पे्रम, सहयोग एवं सद्भावना तथा पूरे कार्यकाल के दौरान जिला प्रशासन सहित जिला पंचायत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग की भी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सामान्य सभा के अलावा जिला पंचायत के सभी बैठकें शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसकी मुक्तकंठ से सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के पहल पर आयोजित इस सम्मान समारोह की भी सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित सभी सदस्यों का शाॅल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि जिला पंचायत बालोद द्वारा हमारे कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में हम सभी पदाधिकारियों के सम्मान के अभिनव परंपरा शुरूआत की गई है वह वास्तव में अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हमारे पूरे कार्यकाल के दौरान जिला पंचायत बालोद के सभी सभा, सम्मेलन एवं आयोजन एक पारिवारिक वातावरण में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ वह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने जिला पंचायत के पदाधिकारियों के सम्मान में सम्मान समारोह के आयोजन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी ने आज आयोजित सम्मान समारोह की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी जिला पंचायत के पदाधिकारीगण आपसी समन्वय एवं भाईचारा के साथ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के बदौलत जन सेवा के पूनीत कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने संपूर्ण कार्यकाल के दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों के उल्लेखनीय कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि आप सभी से मिल सहयोग की बदौलत हम सब अधिकारी-कर्मचारी शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में सफल रहे।
No comments