रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव 23 नवम्बर को बेमेतरा और बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 23 नवम्बर को सवेरे साढ़े दस बज...
रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव 23 नवम्बर को बेमेतरा और बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 23 नवम्बर को सवेरे साढ़े दस बजे बिलासपुर से सड़क मार्ग द्वारा बेमेतरा के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर सवा 12 बजे बेमेतरा में श्रीराम एकेडमी का शुभारंभ करेंगे। वे दोपहर साढ़े 12 बजे श्रीराम एकेडमी से बेमेतरा के टाउन हॉल के लिए प्रस्थान करेंगे। साव दोपहर 12:35 बजे टाउन हाल में बेमेतरा जिला अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर डेढ़ बजे बेमेतरा से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर तीन बजे वापस बिलासपुर पहुंचेंगे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे सकरी रोड के लोकार्पण, दोपहर 03:50 बजे मिनोचा रोड के लोकार्पण और शाम चार बजे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साव शाम पांच बजे लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में दैनिक नवप्रदेश समाचार पत्र के स्थापना दिवस पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वे शाम पौने छह बजे मिनी स्टेडियम और शाम 06:20 बजे मल्टीलेवल कार पार्किंग के लोकार्पण के बाद शाम पौने सात बजे अरपा तट पर राम सेतु मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम एवं बिलासपुर विकास दीप महोत्सव में शामिल होंगे। साव शाम 07:40 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में राउत नाच महोत्सव में शामिल होंगे।
No comments